Srohi Gang Rape: राजस्थान के सिरोही जिले में 15-20 महिलाओं के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिलाओं का आरोप है कि, उन्हें आंगनबाड़ी में नौकरी देने के बहाने सभापति के दफ्तर बुलाया गया था। जब वे नगर परिषद के सभापति दफ्तर पहुंची तो उनके खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया गया। जिससे वे बेहोश हो गई, बेहोशी के दौरान युवतियों के साथ दुष्कर्म किया गया है।
यह भी पढ़ें: Horoscope: ये तीन राशि वाले आज सोच समझकर घर से बाहर निकलें
वहीं इस मामले परआरोपियों का कहना है कि, ये आरोप सरासर गलत है , अगर ये अपराध सच होता तो महिलाएं सबके सामने आती। वहीं महिलाओं ने कहा है कि, उन्हें सभापति द्वारा ढाई से तीन महीने पहले ही आंगनबाड़ी में नौकरी देने का आश्वासन मिला था। हालांकि इस प्रकरण में युवतियों के डॉक्युमेंट और अंगुठें के निशान भी जब्त कर लिए गया था। इसके बाद सभापति महेंद्र मेवाड़ा और महेंद्र चौधरी के दफ्तर बुलाया गया। वहां उनके खाने-पीने का बकायदा इंतजाम किया गया था। पीड़िताओं ने बताया कि, खाना खाने के बाद उन्हें तुरंत नींद आने लगी, यानि कि वे बेहोश हो गई जब उन्हें होश आया तो सभापति और उनके कुछ 8-10 साथी टेबल पर शराब पीते हुए हंस रहे थें वे कह रहे थें हमने तुम्हारे खूब मजे लिए हैं। इस बीच उन लोगों ने महिलाओं के साथ दुष्कर्म के फोटोज और वीडियोज भी दिखाए। और धमकी दी कि, इसकी जानकारी किसी को ना दें वर्ना वीडियो को सार्वजनिक कर दिया जायेगा इसी के साथ वे युवतियों से 5, 5 लाख रकम की मांग की । धमकी और बदनामी के डर से पीड़िताओं ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। जब युवतियां रोजाना की धमकी से परेशान हो गई, तो उन लोगों ने दुष्कर्म के खिलाफ आवाज उठाने का साहस किया। अब उनकी मांग है कि, इस जघन्य अपराध पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और साथ ही सभी आरोपियों को कानून के किताब की सबसे निर्मम सजा दी जाए।