Urine Infection Symptoms: कुछ महिलाओं को बार-बार पेशाब आने की इच्छा होती है और इसका एक कारण फाइब्रॉएड भी हो सकता है. बार-बार पेशाब आने के साथ-साथ भारी रक्तस्राव, पेट की सूजन, गंभीर ऐंठन और कम ऊर्जा का स्तर भी फाइब्रॉएड बढ़ने के कुछ लक्षण हैं. फाइब्रॉएड कभी-कभी यूरिन लीकेज का कारण बन सकता है.

इन लक्षणों को न करें नजर अंदाज
किडनी से जुड़ी बीमारी
भूख कम लगना
सिर दर्द होना
वजन घटना
जी मिचलाना

अन्य लक्षणों को भी न करें इग्नोर
थकान होना
पैर और चेहरे में सूजन आना
बार-बार प्यास लगना
वोमिटिंग महसूस होना
नींद आने में समस्या होना

पेशाब में झाग आने से क्या-क्या खतरा हो सकता है?
हार्ट डिजीज
शरीर में प्रोटीन की कमी
डायबिटीज की समस्या बढ़ना
किडनी फेल होना
किडनी की बीमारी

पेशाब में झाग आने की समस्या में क्या खाएं और क्या नहीं
नट्स
अनाज
हरी सब्जियां
फल
दूध और दही, पनीर आदि

क्या न खाएं
स्मोकिंग न करें
एल्कोहल का सेवन कम करें
ज्यादा तेल और मसालों का सेवन न करें
खूब पानी पिएं
पेशाब आने पर रोककर न रखें

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *