Rajyasabha Chunav: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा वोटिंग में खेला होने के बाद हिमाचल में भी खेला होने की आशंका थी और वही हुआ. कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करके भाजपा को समर्थन कर दिया. इस पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल दिया है. जयराम नरेश ने बुधवार 28 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता को अपने पाले में बताते हुए बोला कि हमारी सरकार का बनना हिमाचल प्रदेश का जनादेश है जो कांग्रेस को मिला है. इसमें विश्वासघात नहीं होने देंगे. हमें जो जनादेश मिला है उसे पूरा करके रहेंगे.

जयराम नरेश ने स्पष्ट किया कि, हमारे तीन प्रभारी हिमाचल में हैं. एक एक बिधायक से बात की जाएगी और जब तक वो तीनो अपनी रिपोर्ट नहीं दे देते तब तक किसी फैसले पर मोहर नहीं लगेगी और अगर कठोर फैसले की जरुरत पड़ी तो वो भी लेने से नहीं चूकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, मेरी जानकारी के अनुसार क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 विधायकों में 1-2 विधायक वापस आ गए हैं और हमारे तीनो प्रभारी हमारे सभी विधायकों से बात कर रहे हैं. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी की भी तीनो प्रभारियों से बात चल रही है. सरकार ऐसे ही नहीं गिरने देंगे। हमें जनता ने चुना है. जनादेश देना और वापस लेना जनता के हाथ में है. आपको बताते चलें कि, आज सुबह यह भी अफवाह उड़ी थी कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, लेकिन सीएम सुक्खू ने खुद मीडिया के सामने आकर यह बात कही कि इसमें बिलकुल भी सच्चाई नहीं है, यह भाजपा द्वारा फैलाई जा रही अफवाह है.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *