Dwarka Expressway Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पूरे देश में दौरा करके तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर रहे हैं. पीएम मोदी ने जहाँ कल उत्तर प्रदेश में 5 नए हवाई अड्डों का उद्घाटन किया तो आज द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करके प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली हरियाणा वासियों को चुनाव के पहले एक बहुत बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने आज 11 मार्च को गुरुग्राम से देशभर में तकरीबन 112 राष्ट्रीय राजमार्गों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जिसकी लागत लगभग 1 लाख करोड़ रुपये आंकी गयी है.

इसे भी पढ़ें: बाल क्यों सफेद होते हैं? इनको रोकने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

द्वारका एक्सप्रेसवे 29.5 किमी लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है. जिसमे से 19 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम से होकर गुजरता है। ये हाईवे दिल्ली जयपुर को जोड़ता है। इस राजमार्ग के बन जाने से दिल्ली और गुरुग्राम के एनएच-48 पर लोगों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी. द्वारका एक्सप्रेसवे को 4 हिस्सों में बांटा गया है. इसका पहला हिस्सा महिपालपुर के पास शिवमूर्ति से जुड़ता है और दूसरा हिस्सा द्वारका अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर) से बजघेड़ा तक जुड़ता है. तीसरा हिस्सा बजघेरा से बसई रेल ओवरब्रिज (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) से जुड़ता है. चौथा हिस्सा बसई आरओबी से खेड़की दौला तक है.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *