लाइफस्टाइल: खूबसूरत और चमकती त्वचा कौन नहीं चाहता? इसके लिए आज बाजार में कई त्वचा देखभाल उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन कई लोगों को इनका उपयोग करने पर अक्सर साइड इफेक्ट का अनुभव होता है और दूसरी समस्या यह है कि ये बहुत महंगे होते हैं, जिन्हें हर कोई नहीं खरीद सकता। . ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास सीरम जिसे आप घर पर ही कुछ ही चीजों का इस्तेमाल करके आसानी से तैयार कर सकते हैं। हमें तुरंत बताएं.
फेस सीरम बनाने के लिए सामग्री…
विटामिन ई – 1 कैप्सूल
विटामिन सी – 2 कैप्सूल
गुलाब जल – 2 चम्मच
ग्लिसरीन – 1 चम्मच।
एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
छोटी कांच की बोतल
ऐसे बनाएं फेस सीरम
सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर सभी चीजों को मिला लें।
– अब इसमें विटामिन ई और सी कैप्सूल मिलाएं.
– फिर इसमें ग्लिसरीन डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिला लें.
इसके बाद आपका विटामिन ई और सी युक्त फेस सीरम तैयार है।