Ayodhya: अयोध्या में पैसा लेकर रामलला के दर्शन कराने का मामला बढ़ता जा रहा है। पैसा लेकर रामलला के दर्शन कराने की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बयान जारी कर पुलिस जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि, ट्रस्ट का इससे कोई संबंध नहीं है, मंदिर में पैसा लेकर या टाइम स्लॉट देकर दर्शन की व्यवस्था नहीं है। भक्त लाइन में लगकर सहजता से श्री रामलला के दर्शन करते हैं। जो भी मामले सामने आ रहे हैं इसकी जांच पुलिस करेगी।

यह भी पढ़ें : Detox Drinks: शरीर की अंदरूनी सफाई के लिए इन डिटॉक्स ड्रिंक्स का करें सेवन 

आपको बतादें कि, बीते कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि, कुछ लोग पैसे लेकर और टाइम स्लॉट देकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करवा रहे हैं। इस पर चंपत राय ने वीडियो बयान जारी कर कहा है कि, यहां पर इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि रामलला के दरबार में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही हर रोज करीब सवा लाख से डेढ़ लाख लोग दर्शन कर रहे हैं। मंदिर में पैसे लेकर दर्शन कराने या टाइम स्लॉट देकर दर्शन कराने की व्यवस्था नहीं है। हालांकि, इस तरह की शिकायतें मिली हैं ऐसे लोगों की जांच की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *