Adivasi Hair Oil: युवाओं के बीच में झड़ते बालों की समस्या अब आम हो चुकी है. ऐसे में आजकल आदिवासी हेयर आयल बहुत अधिक चर्चा में बना हुआ है. आदिवासी हेयर आयल के निर्माता तो यहाँ तक दावा कर रहे हैं कि न सिर्फ आपके झड़ते बाल रुकेंगे बल्कि नए बाल भी उगेंगे। उपभोक्ताओं के मन में आदिवासी हेयर आयल को लेकर बहुत सारे सवाल आते हैं कि इसका सही उपयोग कैसे करे और इसके कोई साइड इफ़ेक्ट तो नहीं होंगे. आपको बताते चलें कि लगभग 100 से अधिक जड़ी बूटियों से बना यह आदिवासी हेयर आयल आपकी स्किन को सूट करेगा या नहीं इसकी सलाह आप अपने स्किन डॉक्टर से जरुर कर लें या फिर कुछ दिन इस तेल को उपयोग करके भी देखा जा सकता है. हम आपको इस तेल को लगाने का सही तरीका बताने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Healthy Breakfast recipe: सुबह के नाश्ते में बनाएं ये स्वाद से भरे फायदेमंद व्यंजन
आदिवासी तेल के अच्छे परिणाम देखने के लिए इसे रात में सोने से पहले लगाइये और सुबह बाल धो लीजिये। रात में सोने से पहले अपने एक हाथ में तेल निकालिये और दूसरे हाथ की उंगलियों से बालों की जड़ों में तेल को लगाइये और धीरे धीरे 5-10 मिनट तक मालिश कीजिये। आदिवासी तेल का उपयोग शुरुआत के 5 दिनों में रोज और उसके बाद हफ्ते में 2 बार करिये। आदिवासी तेल को सही ढंग से उपयोग में लाने से रूसी, बालों का झड़ना, दो मुहे बाल जैसी तमाम बालों से सम्बंधित समस्याएं दूर होने का कम्पनी दावा करती है और कई उपभोक्ताओं ने इंटरनेट पर इसे लेकर सकारात्मक टिप्पणी की है.