लखनऊ। संभल जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बच्चों को दी जाने वाली आयरन और फोलिक एसिड सिरप की शीशियों से भरा बॉक्स मिला है। इन पर एक्सपायरी तिथि अप्रैल 2021 लिखी है। सिरप की शीशियां पड़े होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शीशियों को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विभाग का दावा है कि काफी समय से विभाग के पास आयरन की सिरप ही नहीं है।
यह भी पढ़ें: खिलाड़ी कुमार के बाद भूमि पेडनेकर भी हुईं कोरोना पॉजिटिव
बहजोई ब्लॉक क्षेत्र स्थित मझोला गांव के सामने सड़क किनारे दवाई का बॉक्स पड़ा दिखाई दिया। बॉक्स में आयरन और फोलिक एसिड सिरप की शीशी थी।सिरप पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश नोट फोर सेल लिखा हुआ था। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। कुछ ही देर में बहजोई सीएचसी के एमओआईसी ने गांव में टीम भेजी। टीम ने आयरन शीशियों को कब्जे में ले लिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी रामजीलाल ने बताया कि सिरप की शीशीयों पर अप्रैल 2021 एक्सपायरी की तारीख दर्ज है। विभाग के पास आयरन और फोलिक एसिड सिरप है ही नहीं। ये पुरानी शीशी हो सकती हैं। सीएमएसडी स्टोर से सोमवार को उसके बैच नंबर का मिलान कर पता लगाया जाएगा कि यह सिरप कब आई थी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।https://gknewslive.com