Sensex: शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा। कारोबार के आखिरी सत्र में बाजार तेजी के साथ फिसलकर नीचे आ गिरा। आज के कारोबारी सत्र के दौरान एक समय पर निफ्टी ने 22,783 अंकों के लाइफटाइम हाई पर पहुँच गई थी, आखिरी समय में बाजार औंधे मुंह नीचे जा गिरा। आज सेंसेक्स 188 अंकों की गिरावट के साथ 74,482 और निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 22,604 अंकों पर क्लोज हुई। आज आईटी स्टॉक्स में बिकावली के चलते यह गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : क्यों होतें हैं कपल्स के बीच तलाक? मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी ने बताया सच
आज के कारोबार में मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स सेक्टर के शेयर्स गिरकर बंद हुए हैं, जबकि ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ जबकि 17 गिरकर, वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 24 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 26 गिरकर बंद हुए।