Himachal: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बालू क्षेत्र के पराैल गांव में आधी रात को जोरदार रहस्यमयी धमाका हुआ. धमाके की आवाज से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह घटना तक़रीबन रात 2:20 बजे हुई. धमाके की वजह से रसोईघर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सारा सामान जल कर राख हो गया. जबकि रसोई घर में रखा एलपीजी सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित है. इस जोर दार धमाके की वजह से रसाईघर से सटे स्लेटपोश मकान को भी हानि पहुंची है.

यह भी पढ़ें:-  क्या आप भी स्किन टैनिंग से हैं परेशान, तो यहाँ है बचाव के कुछ उपाय

शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचीं स्थानीय पंचायत प्रधान निर्मला देवी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वार्ड सदस्य ने हादसे की सूचना दी थी. धमाका इतना जोरदार था मकान कि छत से लेकर नींव तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. क्षतिग्रस्त मकान में तीन भाई रहते हैं. सबसे ज्यादा नुकसान परमदेव का हुआ है. उन्होंने कहा कि अंदाजा है कि बिजली गिरने के कारण ही यह धमाका हुआ होगा और मकान में आग लग गई. हालाँकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह धमाका किस वजह से हुआ. सूचना के मुताबिक क्षतिग्रस्त मकान गरीब परिवार का था. वहीं, प्रभावित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *