लखनऊ। पीलीभीत जिले में बरखेड़ा ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मौके पर दो प्राइवेट युवकों को काम करते हुए पकड़ लिया। डीएम ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी की तहरीर पर दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जिलाधिकारी पुलकित खरे बरखेड़ा ब्लाक खंड का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए नोड्यूज आदि उपलब्ध कराए जा रहे थे। ऐसे में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निरीक्षण के दौरान पाया कि ब्लॉक पर भीम रतन और संजीव नाम के दो प्राइवेट कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया संबंधी कार्य कर रहे थे। जिसके बाद जिलाधिकारी ने दोनों युवकों को पुलिस हिरासत में भेज दिया और तत्काल दोनों पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद दोनों पर FIR दर्ज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: 5 लोगों की टोली बनाकर कर सकेंगे चुनाव प्रचार, नई गाइडलाइन जारी
कोविड-19 को लेकर दिए दिशा निर्देश
बरखेड़ा ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी पुलकित खरे ने चुनाव संबंधी तमाम प्रक्रियाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक परिसर में साफ-सफाई और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के दिशा निर्देश जारी किए।https://gknewslive.com