UP: प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के कारण हर कोई परेशान है। लगातार बढ़ रहे पारे के कारण प्रदेश में बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही है। इन दिनों करीब 28 से 29 हजार मेगावाट के बीच बिजली की मांग हो रही है। इस बीच यूनिटों में ब्लॉयलर ट्यूब लिकेज होने की वजह से तीन यूनिटों से 1070 मेगावाट उत्पादन ठप हो गया है। इन्हें शुरू होने में दो से तीन दिन लग सकता है। ब्लॉयलर के ठंडा होने के बाद ही लिकेज को ठीक किया जा सकेगा। जिस वजह से लोगों को तीन दिन बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : Weather: आज कई इलाकों में चलेगी लू बढ़ेगा तापमन, इन जिलों में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 से 22 मई के बीच चार यूनिटों से बिजली उत्पादन ठप हो गया, जिसमें 22 तारीख की सुबह यानी कल रोजा की 300 मेगावाट की यूनिट चालू हो गई, जबकि ओबरा की 200 मेगावाट और ऊंचाहार की 210 एवं ललितपुर की 660 मेगावाट का उत्पादन ठप है। वित्तीय वर्ष 2024 में राज्य उपयोगिता में कुल मिलाकर 6,993 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनों का विस्तार किया गया, जो लक्ष्य 11,002 सर्किट किलोमीटर के सापेक्ष लगभग 64 प्रतिशत है। प्रदेश ट्रांसमिशन लाइनों के विस्तार में अव्वल है।