Lucknow : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सांसद कंगना रनौत का आपत्तिजनक वीडियो एडिट कर वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :अवैध खनन केस: ED ने खनन माफिया मोहम्मद इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी की जब्त

मिली जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर स्थित गोल्डन क्रश अपार्टमेंट निवासी रवि प्रकाश ने पुलिस को बताया कि, एक्स पर एक यूजर ने अपने अकाउंट @FactsBJP से CM योगी आदित्यनाथ और सांसद कंगना रनौत की एक आपत्तिजनक एडिटिड वीडियो शेयर की थी। एडिट वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण के अंश के साथ ही सांसद व कंगना रनौत के वीडियो को एडिट कर उसे आपत्तिजनक बनाकर दिखाया गया है।

पुलिस ने दर्ज कि FIR :-
बताया जा रहा है कि, एक्स पर वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही हजरतगंज पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, अब एक और एक्स यूजर ने भी सीएम का एडिट वीडियो वायरल किया है। जिसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस वायरल वीडियो में महिलाओं का गलत तरीके से चरित्र चित्रण किया गया है, जिससे कई लोगों की भावना आहत हो रही है।

यह भी पढ़ें :Ayodhya: स्नान करते समय सरयू नदी में डूबने से दो की मौत, तलाश में जुटी पुलिस 

इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक, अब एक्स पर इजहार आलम नामक युवक ने अपने अकाउंट @Izharalam00786 से मुख्यमंत्री का एक और एडिट वीडियो पोस्ट किया है। जिसका संज्ञान लिया जा रहा है, दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *