UP: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि, आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे गोल चक्कर के मैदान में भरे पानी में 4 बच्चों ने छलांग लगा दी। जो उनके लिए काल साबित हुई।
यह भी पढ़ें: Weather: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि, थाना खंदौली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे गोल चक्कर के मैदान में बारिश की वजह से काफी ज्यादा पानी भर गया है। आज सुबह 4 बच्चों ने मस्ती करने के इरादे से इस पानी में छलांग लगा दी। जिसके बाद चारों बच्चे पानी में डूब गए। इस घटना से बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है।
राहगीरों ने दो बच्चों को निकला बाहर:-
जिसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए पानी में उतर कर बच्चों को बचाने का प्रयास किया और किसी तरह दो बच्चों को पानी से बाहर निकला लाए। हालाँकि जब तक उन्हें निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दो अन्य बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।