Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कत आने से दुनियाभर में हलचल मची हुई है। दिक्कत के चलते बैंक से लेकर एयरलाइंस की उड़ाने और कई बड़े उद्योगों का काम प्रभावित हो रहा है. साथ ही कई तकनीकी सेवाएं ठप पड़ गई हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने इस आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि दिक्कत दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई खराबी की वजह से कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन अचानक स्क्रीन हो रही और कंप्यूटर बंद होकर खुद रीस्टार्ट हो रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट की इस गड़बड़ी के चलते दुनियाभर पेमेंट गेटवे सिस्टम भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
Our systems are currently impacted by a Microsoft outage, which is also affecting other companies. During this time booking, check-in, access to your boarding pass, and some flights may be impacted. We appreciate your patience.
— IndiGo (@IndiGo6E) July 19, 2024
दुनियाभर में विमान, बैंक, रेल, सेवाएं ठप
आपको बता दें माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में गड़बड़ी के कारण दुनियाभर में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. बता दें कि कई देशों में विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान सेवाएं प्रभावित हुई है. बता दें कि विश्वभर में विंडोज़ पर काम करने वाले सिस्टम को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने की वजह से दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक की सर्विसेस बाधित हुई हैं.