UP NEWS: अयोध्या में हुए गैंगरेप कांड में अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. अब सत्ता पक्ष जमकर अखिलेश यादव पर निशाना साध रही हैं. आपको बता दें आरोपी मोईन खान की बेकरी पर परसों बाबा का बुलडोजर चला था. आज भाजपा की तरफ से 1090 चौराहे पर अयोध्या गैंग रेप कांड को लेकर एक पोस्टर लगाया गया. यह पोस्टर भाजपा नेत्री श्वेता सिंह की तरफ से लगवाया गया. इस बैनर पर अखिलेश के बयान पर सवाल उठाते हुए पूछा गया है कि आप DNA टेस्ट की मांग कर क्या साबित करना चाहते हैं? यह पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
अयोध्या गैंगरेप कांड को लेकर BJP ने लगाया पोस्टर, -कहा, मुईद हैं गलती हो जाती है#Ayodhya #Akhileshyadav #BJP pic.twitter.com/GfAwSui1Rb
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) August 5, 2024
आपको बता दें वायरल पोस्टर में पहली लाइन लिखी गई है, लड़के हैं गलती हो जाती है, इसके बाद अखिलेश यादव से सवाल किया गया है’ अखिलेश यादव DNA टेस्ट की बात पर क्या साबित करना चाहते हैं.? सबसे नीचे लिखा है -मुईद हैं गलती हो जाती है>>> आपको बता दें अखिलेश यादव को DNA टेस्ट वाले बयान पर जमकर घेरेबंदी की है. बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने तो यहां तक कह दिया कि अखिलेश यादव खुद दो बेटियों के पिता हैं. मुख्यमंत्री पद के लालच के लिए उन्होंने ऐसा बयान दे दिया होगा और उन्हें खुद भी इस बयान पर आत्मग्लानि जरूर हुई होगी.
कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 3, 2024
Also Read This: जमानत की आस में बैठे अरविंद केजरीवाल, हाईकोर्ट से लगाई उम्मीद