लखनऊ। एटा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. विभा चहल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जन सामान्य को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (05742-234320, 234327) एवं सीएमओ कंट्रोल रूम नंबर (05742-233174) जारी किया गया है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी
एटा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कोरोना मरीजों की मौतें भी हो रही हैं। इसी बीच जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। जिलाधिकारी डॉ. विभा चहल ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है। उन्होंने कहा कि जारी किए गए नंबर पर कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना, सुझाव अथवा शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

ये हैं वो हेल्पलाइन नंबर

  1. 05742-234320
  2. 05742-234327
  3. 05742-233174

प्रदेश में इतने मरीज
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अस्पतालों में आईसीयू बेड फुल हो गए हैं। आलम यह है कि लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को 22,429 कोरोना के मरीज पाए गए। वहीं इस साल में सर्वाधिक 104 लोगों की अस्पतालों में मौत हो गई है। हालांकि सरकार ने बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके लोगों तक सुविधाएं नहीं पहुंच रही हैं। कोरोना मरीजों का आंकड़ा इतनी तेज बढ़ रहा है कि कोविड अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं, लोगों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें: गंगा में डूबा मासूम 48 घंटे बाद भी लापता, ग्रामीणों में आक्रोश

सवा लाख से ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश के 75 जनपदों में वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। कुल मरीजों के 60 फीसद केस पांच जनपदों में हैं। स्थिति यह कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे। वहीं इस साल मंगलवार को संक्रमित मरीज मिलने के सभी रिकॉर्ड टूट गए। मार्च में जहां कोरोना के सक्रिय मामले सिर्फ 2,000 थे, वहीं 15 अप्रैल को बढ़कर 1 लाख 29 हजार 848 मरीज हो गए हैं।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *