लखनऊ। चन्दौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित कुंडाखुर्द गांव के समीप प्रवाहित गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबे सात साल के मासूम को 48 घंटे बाद भी नहीं ढूंढा जा सका है। इन दो दिनों में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। इस बात से परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,17,353 नए केस सामने, एक दिन में 1,185 की मौत

बुधवार की सुबह शिवम (7 वर्ष) कुंडाखुर्द गांव के पास गंगा नदी में अपनी मां के साथ नहाने के लिए गया हुआ था। स्नान करते समय वो गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना पर मुगलसराय पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें बुधवार की देर शाम से लापता बच्चे की तलाश में लगी हुई हैं। लेकिन, मासूम का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका. लोग परिजनों का ढांढस बंधाने पहुंच रहें हैं, जबकि जिला प्रशासन का कोई अधिकारी परिजनों का हाल जानने नहीं पहुंचा। इस बात से ग्रामीणों में नाराजगी है। स्थानीय चौकी इंचार्ज ने बताया कि चुनाव ड्यूटी की वजह से वो मौके पर नहीं जा पाए।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *