लखनऊ: दिल्ली में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। यहां पर संक्रमण दर 20 फीसदी से अधिक हो गई है। लिहाजा पिछले दिन के मुकाबले 24 घंटे में 25 हजार 965 सैंपल की जांच कम होने के बावजूद दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 16 हजार 699 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 20.22 फीसदी हो गई।
पिछले साल जून महीने के बाद यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना से पीड़ित होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या 54000 के पार पहुंच गई है। हालांकि कुछ राहत की बात ये भी है कि पिछले 24 घंटे में 13 हजार 014 मरीज हुए हैं।
वीकेंड कर्फ्यू पर मंडी चलेगी जारी होंगे पास
एक दिन में 112 मरीजों की मौत
वहीं एक दिन में कोरोना से पीड़ित 112 मरीजों की मौत हो गई है। बीते 5 दिन में ही 417 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल 7 लाख 84 हजार 137 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 69 हजार 714 मामले बीते पांच दिन में आए हैं। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में कोरोना किस रफ्तार के साथ लोगों को अपना शिकार बना रहा है।
अब तक कुल इतने मरीजों की मौत
राजधानी में अब तक कुल 7 लाख 18 हजार 176 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर घटी है। वही मृतकों की संख्या 11 हजार 652 हो गई है। कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक कुल मृत्यु दर 1.49 फ़ीसदी है।