दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां मॉडल टाउन इलाके में एक बिल्ड़िंग भरभराकर अचानक गिर पड़ी। इस घटना के चलते इलाके में हड़कंप मच गया। चारों-तरफ लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। वहीं इमारत गिरने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: जेल से निकलने के बाद सामने आई मनीष सिसोदिया की पहली तस्वीर, पढ़ें खबर
वहीं घटना मामले की भनक लगते ही मौके पर बचावकर्मी जा धमक पड़े। साथ ही घटनास्थल का जायजा लेते हुए बचावकर्मियों ने मलबे में दबें होने की शंका में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में जुट गए।
घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की टीम
आपको बता दें घटना स्थल का नजारा इतना भयावह नजर आ रहा था कि मानों हर किसी की आंखों में किसी अपने के खोने की चिंता साफ झलक रही हो, वहीं घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
जारी रेस्क्यू ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मलबे में कितने लोग दबे हुए है। हालांकि, बचावकर्मियों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं।