यूक्रेन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज यूक्रेन की राजधानी कीव जा पहुंचे हैं। पीएम मोदी रेल फोर्स वन ट्रेन से 10 घंटे का सफर करते हुए कीव पहुंचे है। जहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बता दें, पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ मुलाकात करेंगे, इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। ऐसे में ये माना जा रहा है कि पीएम मोदी रूष औऱ यूक्रेन युद्ध को हल करने के लिए बातचीत करेंगे।
Also READ This: Barabanki: स्कूल का छज्जा गिरने से डेढ़ दर्जन बच्चे घायल, इलाज जारी
आपको बता दें कि साल 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने के बाद से पीएम मोदी की ये पहली यूक्रेन यात्रा है। पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर काफी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कीव में 7 घंटे ठहरेंगे। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर कीव के भारतीय नागरिक काफी खुश है, उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी से काफी उम्मीदें हैं, आशा है कि पीएम मोदी रूष और यूक्रेने युद्ध के संघर्ष भरे सफर को ठीक करने के लिए कोई संदेश लेकर आए है।
वहीं पीएम मोदी की यात्रा को लेकर यूक्रेनी प्रोफेसर कैटरीना डोवबन्या ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर वर्तमान संदर्भ में, ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पीएम मोदी यूक्रेन में शांति स्थापित करने में हम सब की सहायता करने आए है।