पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से दुर्घटना का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक निजी हेलीकॉप्टर तब क्रैश हो गया, जब मुंबई से सीधे हैदराबाद जा रहा था। बताया जा रहा है कि मुंबई से हैदराबाद जा रहे हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे।
दुर्घटनाग्रस्त हुआ एक निजी हेलीकॉप्टर
जानकारी के मुताबिक, एक निजी विमानन हेलीकॉप्टर अचानक एक हादसे का शिकार हो गया। जिसकी भनक लगते ही पुणे के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख मौके पर जा पहुंचे, जहां घटनास्थल का जायजा लिया। इस हादसे पर पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि ये घटना पुणे जिले के पौड गांव में घटी है। गनीमत ये है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें: ऑफिस में इतने घंटे काम कर के आप बीमारी को दे रहे न्योता, पढ़ें खबर
दुर्घटनाग्रस्त मामले पर पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने कहा कि, हेलीकॉप्टर का स्वामित्व एक निजी विमानन कंपनी के पास है। वहीं पुणे ग्रामीण पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, इस हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में सवार चार लोगों में से कैप्टन घायल हो गया है, जिसे इला के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।