दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक की। इस बैठक के दौरान मायावती एक बार फिर से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई है। इस मौके पर बसपा ने एक बड़ा ऐलान किया है।
1. मुझे (कु. मायावती जी को) आज एक बार फिर सर्वसम्मति से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सभी लोगों का हार्दिक आभार तथा इसके लिए मुझे देश के कोने-कोने से बधाई देने वाले सभी लोगों का भी मैं दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ।
— Mayawati (@Mayawati) August 27, 2024
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव लड़ेगी बसपा
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्य़क्ष मायावती का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, झारखंड़, महाराष्ट्र समेत हरियाणा इन चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले है। हालांकि, इन सभी सीटों पर ये चुनाव बसपा पार्टी लड़ेगी। आपको बता दें, यूपी की 10 सीटों पर भी उपचुनाव होने वाले है। ऐसे में आयोजित हुई बैठक में इस उपचुनाव की रणनीति पर भी मंथन किया गया है। जहां यूपी की सभी दस सीटों पर बसपा द्वारा चुनाव लड़ने की बात सामने आई है।
यह भी पढे़ें: भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी धरती, आधी रात को घरों से बाहर भागे लोग
वहीं, मायावती को पांच साल के लिए बहुजन समाज पार्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। बता दें, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का प्रस्ताव पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने रखा था। मायावती 18 सितंबर 2003 से लगातार पार्टी की अध्यक्ष चुनी जा रही हैं।