काबुल: अफगानिस्तान में आज गुरूवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर भाग खड़े हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 बताई जा रही है। गनीमत रही कि, इस भूकंप के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है।
आपको बता दें, अफगानिस्तान में ये भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया, जिसे 255 किमी. धरती की गहराई में दर्ज किया गया है। अफगानिस्तान में भूकंप की ये घटना कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी बीते 16 अगस्त शुक्रवार को अफगानिस्तान में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.8 बताई जा रही है।
जानिए कब और क्यों आता है भूकंप
भूकंप के आने का कारण एक फाल्ट होता हैं, जिसमें टेक्टोनिक प्लेटों के अचानक खिसकने से कंपन्न शुरू हो जाते है, जिसे हम आम भाषा में भूकंप कहते है। बता दें, पृथ्वी की सतह कई बड़ी प्लेटों से मिलकर बनी होती है, जो धीरे-धीरे अपनी चाल चलती रहती हैं। जहां घर्षण बल के कारण ये प्लेटें अपनी सतह पर अटक जाती हैं, जिसके चलते ये एक-दूसरे पर दबाव डालने लगती हैं। जब दबाव घर्षण पर काबू पा लेता है, तो प्लेटें खिसकने लग जाती हैं, जिसके चलते भूकंप की स्थिति आती है।
यह पढ़ें: Bhojpuri सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस Rani Chatterjee का सबसे Bold सांग