लखनऊ: यूपी के कई जिलों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसे देखते हुए अब सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए है। जी हां, मानव-वन्यजीव घटनाओं को लेकर सीएम योगी ने आज कई अधिकारियों के संग उच्च स्तरीय की बैठक की है। इस बैठक के दौरान उन्होंने घटनाओं को रोकने के लिए हर प्रयास करने के निर्देश दिये है, ताकि इन भेड़ियों के आतंक पर जल्द से जल्द रोक लग सके।
गांव-गांव जाकर अधिकारी लोगों को कर रहे जागरूक
सीएम योगी द्वारा दिए गए इस निर्देश के बाद से कई जिलाधिकारी अपने कार्यो को लेकर सक्रिय हो गए है। जहां इन निर्देशों का पालन करते हुए अधिकारी कई टीमों को गठित कर गांव-गांव जाकर जन जागरुकता फैलने का कार्य कर रहे है। ताकि, लोग जागरूक हो सके, और इस घटना से खुद को बचा भी सकें।
अपनी उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी ने भेड़ियों पर अंकुश लगाने का एक बड़ा फैसला लिया है। जिस पर उनका कहना है कि, पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों में आदमखोर भेड़ियें और तेंदुए लोगों पर हमला कर रहे है। जिसकी खबरे टीवी से लेकर अखबारों में तक फैली हुई है। इन वन्यजीवों ने न जाने कितने बच्चों को अपना निवाला बना लिया। ऐसी घटना को रोकने के लिए सीएम योगी ने वन्यजीवों को पकड़ने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार कदम उठाने के वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने कसी कमर, किया बड़ा ऐलान