कासगंज: उत्तर-प्रदेश के कासगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें, बीते 3 सितंबर को कोर्ट से लापता हुई 40 साल की महिला वकील मोहिनी तोमर का शव नहर में तैरता हुआ पाया गया। जिसको देख इलाके में हंगामा मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं अधनग्न अवस्था में पायी गई मृतक महिला के शरीर पर गहरे चोटों के निशान भी थे, जिसे देख पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि महिला वकील के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी के साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है।
पुलिस प्रशासन को मिली प्रदर्शन की चेतावनी
इस हत्याकांड मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए टीमे गठित करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है। वहीं इस जघन्य अपराध से गुस्साएं अधिवक्ता संघ ने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही अधिवक्ता के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल ने खेल जगत से सन्यास लेने का बनाया मूड, पर क्यो?