लखनऊ। वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से अस्पतालों और श्मशान घाट पर लोगों को लाइन लग रही है। पीएम मोदी के वर्चुअल संवाद के बाद भाजपा संगठन ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रदेश में भाजपा के प्रभारी सुनील ओझा ने कंट्रोल रूम पर कोविड-19 की वय्वस्थाओं को लेकर बैठक किया था। वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भेलूपुर थाना अंतर्गत रविंद्र पुरी में कार्यालय है। जिसको कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया गया है. सोमवार से यह सेवा शुरू हो गई। जो पूरे 24 घंटे तक लोगों की सहायता करेगी। इसके माध्यम से प्रत्येक जरूरतमंद को आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाई, डॉक्टर से परामर्श आदि की जानकारी दी जाएगी। कोविड कंट्रोल रूम के दो नंबर जारी किए गए हैं. लैंडलाइन नंबर 05422314000, मोबाइल नंबर 941594000

यह भी पढ़ें: लखनऊ: फोन पर बोला मरीज, मार डालेंगे हॉस्पिटल के लोग, अगली ही सुबह हुई मौत

इस प्रकार चलेगा कंट्रोल रूम
साथी डॉक्टर की एक टीम भी मरीजों की मदद के लिए कोविड-19 में हर समय मौजूद रहेगी। भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया भाजपा महानगर पदाधिकारी कार्यकर्ता की चार टीमें और अनुभवी डॉक्टरों की टीम संसदीय दफ्तर में खुल रहे। कोविड-19 कंट्रोल रूम में कर्मचारी शिफ्ट वाइज कार्य करेंगे। प्रथम शिफ्ट में सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक अमित जायसवाल और मदन दुबे, आलोक देव, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक, जिसमें अशोक कुमार, विपिन कुमार सिंह, रिंकू भारतीय, रवि प्रजापति, तीसरी शिफ्ट शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक गोकुल शर्मा, शैलेंद्र मिश्रा राकेश जयसवाल, जयंत शर्मा और रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक रामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव और मिथिलेश गुप्ता मौजूद रहेंगे।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *