फरीदाबाद: राजधानी दिल्ली में स्थित फरीदाबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है। बता दें, एक महिला को एटीएम मशीन को हाथ लगाना इस कदर भारी पड़ गया कि, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे को देख लोगों में हंगामा मच गया। घटना सूचना पर पहुंची मुजेसर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
करंट की चपेट में आकर महिला की मौत
इसी के साथ ही पुलिस ने एटीएम बूथ संचालक कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, भारी बारिश होने के नाते सड़कों पर डबाडब पानी भरा था, जहां जलभराव को देखते हुए संजय कॉलोनी की निवासी सुमित्रा एटीएम मशीन की तरफ से गुजर रही थी कि, अचानक उन्होने मशीन पर हाथ रख दिया, हाथ रखे कुछ सेकेंड़ नहीं बीते की उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
मौत का कारण ये था कि एटीएम मशीन में बारिश के कारण करंट उतर गया था, जिसकी चपेट में आकर महिला की जान चली गई। घटना से नाराज बेटें नरेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एटीएम मशीन के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच-पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़ें: हिंदी दिवस2024 : जानें हिंदी दिवस का इतिहास, महत्व और थीम?