CM YOGI ADITYANATH: गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) और अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में केवल परिवार के हितों का ध्यान रखा गया और जनता की समस्याओं की अनदेखी की गई। अखिलेश के “मठाधीश और माफिया” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि सपा के लोग माफियाओं के सामने नाक रगड़ते थे, और अब धर्माचार्यों को माफिया कह रहे हैं।
Also Read This: ‘स्त्री 2’ ने तोड़ा शाहरुख का टॉप रिकॉर्ड, बनी नंबर 1 हिंदी फिल्म
सीएम योगी ने गाजियाबाद में ₹757 करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। उन्होंने राज्य में AIIMS के सेटेलाइट सेंटर की तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं अब गाजियाबाद में भी उपलब्ध होंगी।
अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष पर शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए कहा, “नजर नहीं है, लेकिन नजारों की बात करते हैं।” अंत में, उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लूटने वाली जोड़ी करार देते हुए कहा कि इनकी सरकार में माफियाओं का बोलबाला था, और अब ये साधु-संतों को भी माफिया कह रहे हैं।