लखनऊ: लखनऊ से एक बड़ा मामला सामने आया है। आय से अधिक संंपत्ति मामले में विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, जांच एजेंसी विजिलेंस टीम ने यूपी के जल निगम की इकाई सी एंड डी एस (कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन सर्विसेज) के अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की है।
यूपी जल निगम के 5 अफसरों के यहाँ विजलेंस टीम की हुई छापे मारी… #viralvideo #crime #Vigilanceteamraie #LPGCylinder @Uppolice #EndOfYCP #SupremeCourtOfIndia pic.twitter.com/AUil87Qc9G
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) October 1, 2024
पांच अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी ने गोमती नगर, इंदिरा नगर समेत विकास नगर में पांच अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। दरअसल, कोर्ट द्वारा वारंट जारी होते ही विजिलेंस टीम लखनऊ में स्थित जल निगम के पांच अफसरों के ठिकानों पर जा धमक पड़ी, जहां पहुंचकर अपनी तलाशी की कार्रवाई शुरू कर दी।
11 मामले दर्ज
इस मामले में अब तक की 11 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं सहायक अभियंता, प्रोजेक्ट मैनेजर राघवेन्द्र कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (मु0) सत्यवीर सिंह चौहान, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक, सहायक अभियंता कमल कुमार खरबन्दा, सहायक अभियंता, प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल के ठिकानों पर जांच एजेंसी विजिलेंस ने छापेमारी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: रोड शो में घायल चंद्रशेखर, दुष्यंत ने FIR न करने की दी पुलिस को सलाह