प्रयागराज: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर यूपी के प्रयागराज में आज एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित कर सीएम योगी ने महाकुंभ-25 के प्रतीक चिन्ह यानि (लोगो) का अनावरण किया, साथ ही वेबसाइट और एप को भी लांच किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राकेश सचान और नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने की संगम नदी पर पूजा-अर्चना
सीएम योगी ने प्रयागराज के संगम नदी पर पहुंचकर विधि विधान के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ बोट में बैठकर संगम नदी का निरीक्षण किया, घाटों की स्थितियों को परखा, जहां कमिया मिलने पर उसे जल्द से जल्द पूरा कराने का अपने अधिकारियों को आदेश भी दिया।
इन सभी के बीच सीएम योगी ने अखाड़ा परिषद और साधु-संतों के साथ एक बैठक की। इस बैठक के दौरान कुंभ मेले की बसावट, भूमि सुविधाएं बढ़ाने, संत और भक्त निवास के लिए बेहतर सुविधा समेत कुंभ मेले के अधिक बजट जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें; आधी रात को गर्ल्स हॉस्टल मचा हंगामा, अस्पताल में भर्ती कई छात्राएं