Haryana Vidhan Sabha Election Result 2024 : हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना अभी भी जारी है। अब मौजूदा समय में EVM मशीनों द्वारा काउंटिंग करनी शुरू कर दी गई है। इस काउंटिंग में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है। वहीं हरियाणा के जुलाना सीट से हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाली विनेश फोगाट ने जबरदस्त जीत हासिल की है।
बीजेपी का हरियाणा सीट पर दबदबा कायम
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी हरियाणा की 90 सीटों में से 48 सीटों पर रफ्तार भर रही है। इसकी तुलना में कांग्रेस पार्टी बड़ी मुश्किल से 37 सीटों पर बढ़त बनाते हुए सिमट कर रह गई है। अपनी जीत को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को बधाई दी, जहां उन्होंने कहा कि सैनी साहब चुनाव में आपके शानदार प्रदर्शन के चलते पार्टी को एक बार फिर हरियाणा में अपनी सरकार बनाने में कामयाबी मिली है।
यह भी पढ़ें: चुनावी रूझानों में बीजेपी आगे, कांग्रेस के हाथ लगी मायूसी
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर अपना दबदबा एक बार फिर कायम रखा है। जहां लाडवा सीट से सीएम नायब सिंह सैनी ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर अपना जलवा बरकरार रखा है।