लखनऊ: शारदीय नवरात्रि के नौ दिनो तक माता रानी की उपासना के बाद से मूर्ति विसर्जन की रस्मों-रिवाजों को देशभर में मनाया गया। जहां राजधानी लखनऊ में भी इन रस्मों को निभाने से पहले सिंदूर खेलने की रीति-रिवाजों के साथ दुर्गा माता की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। माता को विदा करते समय सभी भक्तों ने दुर्गा माई के जयकारे लगाए, ये नजारा इतना खूबसूरत था कि हर कोई भक्तिभाव सा भरा दिखाई पड़ रहा था।
सिंदूर खेलने की रस्म का हुआ आयोजन
आपको बता दें, नवमी-दशमी की तीथी पक्ष के चलते कई जगहों पर विजयादशमी के अगले दिन दुर्गा माई की मूर्ति का विसर्जन किया गया है। इस सिलसिले में शहर के बॉयज़ एंग्लो स्कूल में दुर्गा पूजा के विसर्जन से पहले सिंदूर खेलने की रस्मों का आयेजन किया गया। जहां महिलाओं की टोलियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: कुंवारे रतन टाटा से एक्ट्रेस सिमी ने कही थी ये बड़ी बात
इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा बंगाली महिलाओं की संख्या थी, जो एक-दूसरे को सिंदूर का गुलाल लगाकर जश्न में डूबी नजर आई। वहीं लखनऊ के रवींद्र पल्ली से लेकर कई दुर्गा पूजा पंडाल में महिलाओं ने सिंदूर खेलने की रस्मों को अदा किया। जिसके बाद सभी भक्तों ने माता को विसर्जन के लिए अपनी भीगी पलकों के साथ विदा किया। जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई ।