Air India Bomb Threat : एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी। इस दौरान विमान में बम की धमकी मिलने से यात्रियों में हंगामा मच गया। तभी समझदारी दिखाते हुए पायलट ने आनन-फानन में प्लेन को डायवर्ट कर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उसकी सुरक्षित लैंडिंग की। मामले की भनक लगते ही दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए विमान की चेकिंग में जुट गई। जहां उन्होंने बताया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

जानिए क्या है पूरा मामला 

वहीं इस मामले पर विमान के अधिकारियों ने बताया कि विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रखा गया है, जहां उसकी सुरक्षा को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है, हालांकि पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी हुई है कि, ये बम की धमकी किसने और कहा से दी है। क्योंकि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है।

यह भी पढ़ें: गोपाल राय ने कहा-दिल्ली प्रदूषण को लेकर BJP न करें झूठी बयानबाजी

हाल ही में एयर इंडिया के विमान में मिली बम की धमकी से अभी निजात मिला नहीं कि, एक और मामला सामने आ गया, जिसे लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *