Lucknow: हजरतगंज पुलिस ने रविवार को एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो टेंडर और पट्टा दिलाने के नाम पर बड़े कारोबारियों से करोड़ों रुपये ऐंठ रहा था। आरोपी कन्हैया लाल शर्मा, कई राज्यों में लोगों से ठगी कर चुका है। हजरतगंज के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, कन्हैया कारोबारियों को टेंडर दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था और जब काम नहीं होता, तो उन्हें फर्जी चेक थमा कर फरार हो जाता था।
वाराणसी: गला रेतकर युवक की हत्या, खेत के पास खून से लथपथ मिला शव
आरोपी ने दिल्ली, मुंबई, बांदा, वाराणसी, महोबा और कानपुर में भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी, और आखिरकार उसे रविवार को पकड़ा गया। कन्हैया लखनऊ के जापलिंग रोड स्थित शालीमार इमरेल्ड में रहता था और पहले आईएएस अधिकारी विनय वर्मा का फ्लैट कब्जाने के मामले में भी फंसा था, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने एक ऐसा युवक अपने दफ्तर में बैठा रखा था, जो उसके जैसा दिखता था, ताकि पुलिस जब भी उसे पकड़ने आए, तो वह आसानी से बच सके।