वाराणसी। उत्तर प्रदेश में जिला वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के दयापुर गांव में अकेलवा मोहन सराय मार्ग पर ट्रक के चपेट में आने से रोहनिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी बाइक सवार सुरेश सिंह की पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। सड़क जाम कर प्रदर्शन होने की वजह से दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। दो लोगों की मौत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाए कि पुलिस प्रशासन बेलगाम हो चुके ट्रकों की गति नियंत्रित नहीं कर सकी है। जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोग दो मौतों के बाद मौके पर एसएसपी को बुलाने के मांग पर अड़े हुए हैं वहीं गंगापुर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग भी ग्रामीणों ने किया है। आरोप लगाया कि पुलिस की हीलाहवाली से ही इस प्रकार के हादसे क्षेत्र में हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फंसे हिन्दू विरोधी वेब सीरीज ‘आश्रम’ बनाने वाले प्रकाश झा, अदालत ने दिया नोटिस
लोहता थाना क्षेत्र के दयापुर मिराबन में उस समय हड़कम्प मच गया जब मोहनसराय की तरफ से आ रही ट्रक ने बाइक पर सवार पति पत्नी व 5 माह के बच्चे ट्रक के चपेट में आ गये। जिससे मौके पर ही बाइक पर पीछे बैठी स्नेहा सिंह व पांच माह के बेटे टुनटुन की मौत हो गयी और बाइक चला रहे अभिषेक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिषेक की अभी पांच वर्ष पहले ही शादी हुई थी और बड़ी मन्नत के बाद बच्चा हुआ था। बुधवार की सुबह अभिषेक निवासी माधोपुर बच्छाव अपने पत्नी स्वेता व बच्चे टुनटुन के साथ बाइक से जंसा बच्चे को दवा लेने जा रहे थे तभी यह बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों ने कई बार ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया। ग्रामीणों में और पुलिस में तू तू मैं मैं चलती रही है। मार्ग जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोहता, रोहनिया,जंसा समेत सीओ सदर डॉ राकेश कुमार मिश्र, एसडीएम राजातालाब मनिकन्दन ए मौजूद रहें।https://gknewslive.com