लखनऊ: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,03,738 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 4,092 लोगों की मौत हुई है. सरकारी आँकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोना से 2.22 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं.
देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। बीते दिन 4 लाख 3 हजार 626 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह लगातार चौथा दिन था, जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा केस आए हैं। नए संक्रमितों के साथ मौतों का बढ़ता आंकड़ा भी चिंता का सबब बन रहा है। शनिवार को देश में 4,091 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई। हालांकि राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 3 लाख 86 हजार 207 लोगों ने कोरोना को मात दी। यह एक दिन में ठीक होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।