Accident: रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में दर्दनाक घटना घटी। जिसमें बरात जा रहे दूल्हे के चचेरे भाई समेत तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब उनकी बाइक राख से लदे टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक टैंकर के नीचे फंस गई। हादसा बुधवार की देर रात रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुआ। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है।

आज का राशिफल, जानें क्या कहता है आपका भाग्यफल ….

घटना का विवरण:-
सलोन थाना क्षेत्र के पूरे खीली मजरे रोहनिया गांव निवासी संग्राम (23), जो सज्जन लाल का बेटा था, अपने चचेरे भाई आकाश की बरात में शामिल होने जा रहा था। संग्राम के साथ उसके दोस्त अखिलेश (22) और गोबिंदा (20) बाइक पर सवार थे। तीनों सलोन थाना क्षेत्र के बैरहना पकसरावां गांव के रहने वाले थे। रास्ते में सलोन-ऊंचाहार मार्ग पर सीएचसी के पास उनकी बाइक राख से भरे टैंकर से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक टैंकर के नीचे फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोबिंदा और संग्राम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण दोनों ने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद स्थिति:-
वहीँ इस घटना के बाद टैंकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसा चला गया और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सलोन कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह हादसा टैंकर के नीचे घुसने की वजह से हुआ, जिसमें तीनों युवकों की जान चली गई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *