यूपी: आगरा की रहने वाली शिवांकिता दीक्षित ऑनलाइन क्राइम का शिकार हो गयीं। शिवांकिता 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रही हैं। हाल ही में उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आता है। व्यक्ति अपने आपको सीबीआई का अधिकारी बता कर उन्हें ठग लेता है। अपने साथ हुए फ्रॉड के बारे में पता लगते की शिवांकिता अपने पिता सहित पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती हैं।

क्या है पूरा मामला…

आगरा के मानस नगर निवासी पूर्व फेमिना मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित साइबर क्राइम का शिकार हो गयीं। बीते मंगलवार उन्हें एक अनजान नंबर से फ़ोन आता है। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता है। उसने शिवांकिता के बैंक खाते में मनी लांड्रिग और बच्चों के अपहरण की रकम आने की बात कहकर उन्हें डराया धमकाया। फ्रॉड ने करीब दो घंटे तक उनको डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान उसने करीब 99 हज़ार रूपए ऐंठ लिए। इस घटना से शिवांकिता दशहत के माहौल में हैं। बहरहाल उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है।

साइबर क्राइम:..

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने शिवांकिता से कहा की उनके आधार नंबर से रजिस्टर्ड सिम पर दिल्ली में एक बैंक खाता खोला गया है। इस खाते में मनी लांड्रिग और बच्चों के अपहरण से आये पैसों का लेन देन होता है। ये बातें सुन कर शिवांकिता उसके झांसे में फस गयी और वीडियो कॉल पर बात करने लगीं। वीडियो कॉल पर एक शख्स पुलिस की वर्दी में बैठा था जिसपे तीन स्टार्स थे। बैकग्राउंड में साइबर पुलिस का वॉलपेपर था। करीब चार लोगों ने उनसे बात की जिनमे एक महिला भी शामिल थी। उसने शिवंकिता को जल्द से जल्द मामला रफ़ा दफ़ा करने का सुझाव दिया। सबकी बातों में आकर उन्होंने दो बार में 99 हज़ार रूपए फ्रॉड बैंक अकाउंट में भेज दिए। उनके पिता ने मामले की जानकारी होने पर बेटी संग पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज कराइ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *