Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए ₹164.25 करोड़ की कमाई की, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक है।

तीसरे दिन भी धमाकेदार कलेक्शन:-
सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने पेड प्रीव्यू से ₹10.65 करोड़ और दूसरे दिन ₹93.8 करोड़ की कमाई की। वहीं, तीसरे दिन शाम 4:05 बजे तक फिल्म ने ₹45.84 करोड़ का बिजनेस कर लिया। कुल मिलाकर, फिल्म का तीन दिन का कलेक्शन ₹314.54 करोड़ तक पहुंच चुका है। हालांकि, ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं और अंतिम कलेक्शन में थोड़ा बदलाव हो सकता है।

बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे:-
‘पुष्पा 2’ ने महज दो दिनों में ‘सिंघम अगेन’ (₹247.71 करोड़) और ‘भूल भुलैया 3’ (₹259.7 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा, फिल्म ने जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ (₹292.03 करोड़) का लाइफटाइम कलेक्शन भी पार कर लिया है।

सलमान और आमिर की फिल्मों के रिकॉर्ड पर खतरा:-
अब फिल्म का अगला निशाना सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ (₹339.16 करोड़), आमिर खान की ‘पीके’ (₹340.8 करोड़), और थलापति विजय की ‘लियो’ (₹341.04 करोड़) का रिकॉर्ड है, जिसे ‘पुष्पा 2’ जल्द ही तोड़ सकती है।

पुष्पा 2 का बजट और सफलता:-
जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ का बजट करीब ₹500 करोड़ है। फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वीकेंड खत्म होते-होते यह अपने बजट के काफी करीब पहुंच जाएगी।

फिल्म से जुड़ी खास बातें:-
डायरेक्टर सुकुमार और एक्टर अल्लू अर्जुन की जोड़ी ने 2021 में आई ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा’ के बाद इसके दूसरे पार्ट के जरिए फिर से धमाका किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म के अंत में ‘पुष्पा’ के तीसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी गई है, जिससे दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है। ‘पुष्पा 2’ न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बना चुकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह और कितने नए रिकॉर्ड तोड़ती है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *