UP: नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airpor)  के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। इस दिन एयरपोर्ट के रनवे पर पहली बार विमान ने सफल लैंडिंग की। सोमवार दोपहर 1:31 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाला व्यावसायिक विमान नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा। यह विमान मात्र 10 मिनट में एयरपोर्ट के फ्लाइंग जोन में पहुंचा और उपकरणों व अन्य संसाधनों की जांच के लिए डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट के आसपास ही उड़ता रहा।

रनवे पर सफल लैंडिंग की खास बातें:-
इस सफल लैंडिंग के साथ ही एयरपोर्ट के इतिहास में ढाई दशक की कोशिशों के बाद एक और उपलब्धि जुड़ गई। लैंडिंग से पहले रनवे को वाटर कैनन से सलामी दी गई। इस ऐतिहासिक क्षण पर इंडिगो के ए320 विमान की लैंडिंग के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

एयरपोर्ट के रनवे और उपकरणों की तैयारियां:-
डीजीसीए (DGCA) ने नोएडा एयरपोर्ट के रनवे के ट्रायल के लिए 15 दिसंबर तक की समयसीमा तय की है। पहले यह ट्रायल 30 नवंबर को होना था, लेकिन निरीक्षण के चलते तारीख आगे बढ़ाई गई। 3900 मीटर लंबाई और 60 मीटर चौड़ाई वाला पहला रनवे तैयार हो चुका है। यहां मार्किंग और लाइटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) के साथ कैट-1 और कैट-3 उपकरण स्थापित किए गए हैं, जो कोहरे और कम दृश्यता में विमान की ऊंचाई और स्थिति की जानकारी देते हैं। एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में तैयार हो रहा है, जिसमें1.2 करोड़ यात्रियों की रखने की क्षमता होगी।

भविष्य की योजनाएं और विकास:-

  • चार चरणों में एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा, और 2050 तक यह प्रति वर्ष 7 करोड़ यात्रियों की क्षमता तक पहुंचेगा।
  • एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन इसी महीने में होगा।
  • 6 फरवरी 2024 को AIP (एयरपोर्ट इंफॉर्मेशन पब्लिकेशन) किया जाएगा।
  • इसके बाद टिकट बुकिंग शुरू होगी और 17 अप्रैल 2024 से वाणिज्यिक उड़ानें संचालित की जाएंगी।
admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *