लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है आए दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है. भारत में कोरोना के 4 लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3,66,317 नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में आज से निशुल्क वितरण
कोरोना के बढ़ते प्रकोप और दवाओं की कालाबाजारी की खबरों के बीच आयुष मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है. कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रही आयुष- 64 दवा का मंत्रालय मुफ्त में बांटी जा रही है. अब दिल्ली में भी आज से 7 जगहों पर इस दवा को मुफ्त में बांटा जाएगा.
दिल्ली में आज से निशुल्क वितरण के कई और केंद्र चालू हो जायेंगे. होम आइसोलेशन या कुछ सरकारी/गैर सरकारी संगठनों की ओर से ऑपरेट किए जा रहे आइसोलेशन सेंटरों में रह रहे कोविड-19 के मरीज आयुष मंत्रालय की इस पहल का फायदा उठा सकते हैं.