Bareilly: बेंगलुरु में शोहदे से तंग आकर एक हाई स्कूल की छात्रा ने अपनी परीक्षा छोड़ दी। उसकी हरकतों से परेशान छात्रा वापस घर लौट गयी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार सुबह बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा रोते हुए थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया की गाँव का ही एक युवक उसे काफी दिन से परेशान कर रहा है। आते जाते वह उसका पीछा करता है। जब भी वह घर से निकलती है शोहदा उसे रोक लेता है और उसपे बात करने का दबाव बनता है। इससे उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गाँव में भी यह कहकर छात्रा को बदनाम कर रखा है की वह खुद युवक से बात करती है।
बीते दिन भी उसने ऐसी ही हरकत की। छात्रा के मुताबिक कई बार उसके परिजनों से मामले की शिकायत की जा चुकी है फिर भी वह नहीं सुधरा। मंगलवार को वह अपने हाई स्कूल के प्री-बोर्ड परीक्षा देने स्कूल जा रही थी। रास्ते में ही शोहदे ने उसे रोक लिया और फिर से बात करने का दबाव बनाने लगा। तंग आकर पीड़ित छात्रा वापस घर लौट आयी और अपनी परीक्षा छोड़ दी। बाद में अपने परिजनों के साथ छात्रा निजी पुलिस स्टेशन पहुंची और शोहदे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कार्यवाहक थाना प्रभारी वेद सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी लिख ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।