Ayodhya: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। सीएम का हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क में उतरा। इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए और फिर रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशर्फी भवन गए।
महायज्ञ में भागीदारी:-
अशर्फी भवन के पास मंडप में आयोजित पंच नारायण महायज्ञ में मुख्यमंत्री ने आहुति अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
अधिकारियों के साथ बैठक और व्यवस्थाओं की समीक्षा:-
महायज्ञ में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री सरयू अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं और तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री संतों से भी संवाद करेंगे।