UP CRIME: आगरा के थाना शाहगंज में एक सुसाइड का मामला सामने आया है। पत्नी के घर छोड़कर जाने और कोर्ट में तलाक की अर्जी देने की वजह से परेशान आदमी ने आत्महत्या कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ने सिर में गोली मारकर खुदखुशी कर ली। मामले की जानकारी होते ही पुलिस पहुंची। जाँच के दौरान घर से तमंचा और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। ठेकेदार अपनी बड़ी बेटी के साथ अकेले रहते थे। सुसाइड नोट में उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए मौत की वजह पत्नी को बताया है।

बताया जा रहा है की वायु विहार स्थित सरकारी आवास में रहने वाले रवि धाकड़ की शादी 10 साल पहले नगला पदी की रितु से हुई थी। परिजनों के मुताबिक रवि पार्किंग का ठेका लेते थे। पत्नी रितु प्राइवेट नौकरी करती थीं। उनकी दो बेटियां हैं। करीब 10 महीने पहले रवि की नौकरी चली गई जिससे पति पत्नी में झगड़े होने लगे। नाराज़ होकर चार महीने पहले पत्नी मायके चली गई। समझौता होने पर वह वापस घर आई लेकिन फिर भी विवाद कम नहीं हुए। एक दिसम्बर को दोनों में दुबारा झगड़ा हुआ तो रितू छोटी बेटी को लेकर चली गई। दो दिन पहले कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी। मामले की जानकारी होते ही रवि ने फ़ोन किया तो पत्नी ने बात नहीं की। बुधवार शाम को करीब चार बजे बड़ी बेटी घर के बहार खेल रही थी तभी अंदर से गोली चलने की आवाज़ आई। अंदर जा कर देखा तो पिता खून से लथपथ पड़े थे। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी आए और पुलिस को सूचना खबर दी।

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के मुताबिक अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तमंचा कहाँ से आया इसकी कोई जानकारी नहीं है। बरामद हुए सुसाइड नोट में रवि ने अपनी मौत का दोषी पत्नी को ठहराया है। नोट में लिखा है की वह परेशान हो गए हैं। उन्होंने कई बार समझाया पर उनकी पत्नी नहीं मानी। और वह उनकी हरकतों से तंग आकर यह कदम उठा रहे हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *