UP: बदायूं की मंडी समिति में शनिवार की आधी रात को भीषण आग लग गई, जिसने इलाके में दहशत फैला दी। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन रविवार सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
यह भी पढ़ें: मिथुन राशि वालों को मिल सकता है धनलाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल…
मंडी से उठता धुएं का गुबार अब भी नजर आ रहा है, और आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी हैं। अनुमान है कि इस आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि शनिवार रात करीब 2:00 बजे बिजली के तारों से निकली चिंगारी के कारण यह आग लगी। सबसे पहले आग एक फल की दुकान में लगी, जो धीरे-धीरे कई दुकानों में फैल गई।
दो दुकानों में प्लास्टिक की खाली क्रेट रखी थीं, जबकि अन्य दुकानों में फलों के साथ क्रेट भी थे। आग लगने के बाद दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए, लेकिन रविवार सुबह 7:00 बजे तक आग की लपटें शांत नहीं हो पाईं। कारोबारी अपनी दुकानों को जलता देख बेबस हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। इस हादसे ने व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है।