Weather: बदले हुए मौसम के चलते राजधानी लखनऊ के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को बादलों की उपस्थिति के कारण धूप की तीव्रता कम महसूस हुई, जिससे दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह और शाम की ठंडी हवाओं में ठिठुरन का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने बताया कि, मंगलवार यानी आज लखनऊ में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं। रात के तापमान में करीब 3 डिग्री की बढ़ोतरी और दिन के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। हालांकि, बादल होने के बावजूद बारिश की संभावना कम है।
बादलों की गतिविधि बनी रहेगी:
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, नए विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी में बादलों की हलचल जारी रहेगी। 26 से 28 दिसंबर के बीच बारिश और बादलों की उपस्थिति के कारण दिन के तापमान में खासा गिरावट होगी, जिससे ठंड और गलन बढ़ जाएगी। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस (1.5 डिग्री की गिरावट) और रात का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस (0.8 डिग्री की गिरावट) दर्ज किया गया।
लखनऊ की वायु गुणवत्ता:
सोमवार को राजधानी के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से लालबाग क्षेत्र की वायु गुणवत्ता ‘लाल’ यानी खतरनाक श्रेणी में रही। वहीं, अलीगंज और तालकटोरा की हवा ‘नारंगी’ श्रेणी में यानी खराब दर्ज की गई। गोमतीनगर, बीबीएयू और कुकरैल क्षेत्र की वायु गुणवत्ता ‘पीली’ श्रेणी में यानी मध्यम स्तर पर रही।