अटल युवा महाकुंभ: लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती के अवसर पर आयोजित “अटल युवा महाकुंभ” कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अटल जी की प्रतिमा और उनकी पुस्तक भेंट की गई।
यह भी पढ़ें: Weather: लखनऊ में रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कार्यक्रम का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बच्चों ने बैंड पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं ने अटल जी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनकी विरासत को याद किया।