Merry Christmas 2024 Wishes In Hindi: क्रिसमस पूरी दुनियाभर में 25 दिसंबर को मनाया जाता है, यह त्यौहार ईसाई धर्म (Jesus Christ Birthday) के प्रभु यीशु क्राइस्ट के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। यह पर्व न केवल ईसाई समुदाय के लिए, बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए खुशियों का अवसर होता है। इस दिन, लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं और अपने प्रियजनों के साथ समय बिताते हैं। यहां कुछ खूबसूरत क्रिसमस शुभकामना संदेश दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को भेज सकते हैं…

Merry Christmas 2024 Wishes…

1- मुस्कुराते हंसते केक तुम खाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना।

2- आया है क्रिसमस का त्योहार,
चलो मनाएं जमकर इस बार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।

3- क्रिसमस बनकर आए उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।

4- जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स
जिंगल ऑल द वे
व्हॉट फन इट इस टू राइड
इन अ होर्स ओपन स्लेज।

5- फरिश्ता बनकर आएगा कोई,
सारी उम्मीदें पूरी करके जाएगा कोई,
क्रिसमस के इस खास दिन पर
गिफ्ट में खुशियां देकर जाएगा कोई।

6- दिल में उम्मीदों की लौ जले,
जिंदगी में खुशियों का सफर चले,
क्रिसमस के सितारे हर साल की तरह यूं ही जले।

7- क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में
लाए खुशियां अपार,
Santa Clause आए आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

ईसा मसीह का कहना था, “गलती करने वाले से ज्यादा बड़ा वह होता है जो उसे क्षमा करता है। क्योंकि क्षमा करना दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण काम है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *