UP POLITICS: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर संपन्न हुआ। उनके निधन पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने गहरा दुख व्यक्त किया। इस दौरान स्मारक बनाने को लेकर उठे विवाद पर भी मायावती का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि सरकार को डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में एक स्मारक बनवाना चाहिए।
1. केन्द्र सरकार देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डा. मनमोहन सिंह के देहान्त होने पर उनका अन्तिम संस्कार वहाँ कराये तथा उनके सम्मान में भी स्मारक आदि वहीं बनवाये जहाँ उनके परिवार की दिली इच्छा है। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) December 28, 2024
मायावती का बयान
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार को उनका अंतिम संस्कार उनके परिवार की इच्छा अनुसार करना चाहिए। साथ ही उनके सम्मान में स्मारक भी बनवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करना उचित नहीं है।
सिख समाज की भावनाओं का सम्मान
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार को इन मामलों में डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार और पूरे सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। वह एक नेक और ईमानदार व्यक्ति थे। उनके परिवार और सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
सरकार ने स्मारक के अनुरोध को ठुकराया
कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने की मांग की गई थी, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया है।